बिग बॉस के घर खेला जा रहा है घोडा-गाड़ी का खेल, जहां घर के सभी सदस्य बने हैं घोड़े! वहीं दूसरी तरफ श्रीसंत अपने असली रंग में आ गए हैं और दीपिका के खिलाफ बना रहे हैं नई प्लानिंग! इस टास्क में जो जीतेगा वही दावेदार होगा अगले कैप्टेंसी का! साथ ही होने वाला है खूब हंगामा !