बिग बॉस 12 के दूसरे हफ्ते में सलमान खान एक बार फिर लेकर आये वीकेंड का वार. श्रीसंत हो गये नेहा पेंडसे से नाराज़ तो जसलीन को दीपिका में नज़र आती हैं अपनी सास. इस हफ्ते हुए टास्क से लेकर प्रतियोगियों के एक-दूसरे को कपकेक मारने और डबल एविक्शन तक, सबकुछ बता रहे हैं हम आज.