Umesh Yadav strikes just before lunch, Shai Hope has been caught plumb in front of the pads. Review taken by India, Hawk-eye shows impact on middle and hitting the leg-stump. Windies go at lunch scoring 86 runs at the loss of three wickets. The first session has been shared by both the teams.
#IndiaVSWestIndies #UmeshYadav #ViratKohli
शाई होप ने उमेश यादव (31.2 ओवर) पर चौका लगाया. लेकिन अगली गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. यानी लंच से पहले वेस्टइंडीज को एक और झटका लगा | इसके साथ ही पहले दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया. लंच तक वेस्टइंडीज तीन विकेट पर 86 रन बना लिए. शाई होप 36 रन पर पवेलियन लौट गए और शिमरोन हेटमायेर 10 रन बनाकर खेल रहे थे |