Rohit Sharma set to Play against Bihar in Vijay Hazare Trophy quarterfinal match | वनइंडिया हिंदी

Views 41

Team India's Cricketer Rohit Sharma can play against Bihar on 14th October in a quarterfinal match of Vijay hazare trophy. Mumbai Cricket association chief selector Ajit Agarkar said in an Interview with TOI that we will select players for upcoming knockout round matches. #Rohitsharma, #Vijayhazaretrophy, #biharcricket

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा बिहार के खिलाफ खेल सकते हैं. जी हाँ, हाल ही में टीम इंडिया को एशिया कप दिलाने वाले रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं। मुंबई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में रोहित शर्मा का चयन किया जाएगा। वह टीम की तरफ से एक या दो मुकाबले खेल सकते हैं। आपको बता दे, मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल राउंड में पहुँच चुकी है. ऐसे में इन नॉक आउट मुकाबलों में रोहित शर्मा बल्ले से बड़ा धमाका करते नजर आ सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS