Prithvi Shaw has a Bihar connection. His parents lived in Manpur - a colony on the outskirts of Gaya town. Prithvi shaw who smashed a brilliant hundred against West Indies, is actually from Bihar. His father Ashok shaw left his home so that he could earn money in Mumbai.
#prithvishaw, #prithvishawtest, #prithvishawbihar
जब कोई इंसान कामयाब होता है। तो उसके इर्द-गिर्द लोग उन्हें खुद से जोड़ने लगते हैं। ये इंसानों का प्राकृतिक व्यवहार है। और हर कोई खुद को उस शख्स से जोड़कर करीब पाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब टीम इंडिया का नया उभरता हुआ सितारा पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया। पृथ्वी ने 99 गेदों पर 15 चौकों की मदद से अपने पहले टेस्ट में ही शतक लगाया। साथ ही ये कारनामा करने वाले वह भारत के 15वें बल्लेबाज बने। पृथ्वी ने राजकोट टेस्ट में कुल 134 रन बनाए। खैर, आपको जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वी बिहार के रहने वाले हैं। 18 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पृथ्वी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं।