India VS West Indies 1st Test: Virat Kohli slams 20th test Fifty. 50 for Virat Kohli! Another solid knock from the Indian skipper. Scores his 20th half-century in Test cricket. India now looking in commanding position against the Windies. IND 313-3 after 76.3 overs.
#IndiaVSWestIndies #Virat Kohli #PrithviShaw
विराट कोहली ने जड़ा 20 वां अर्धशतक | विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का 20 वां अर्धशतक है. वह 100 गेंदों पर दो चौके लगाकर इस मुकाम पर पहुंचे. उनकी पारी से लग ही नहीं रहा कि वह एक टूर्नामेंट में आराम के बाद टीम में लौटे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो मानों इंग्लैंड सीरीज के बाद खेल को आगे बढ़ा रहे हैं.