India Vs West Indies 1st Test: 4 Records that can be broken in Rajkot test|वनइंडिया हिंदी

Views 133

After winning their seventh Asia Cup title, India are all set to square off against minnows West Indies in a full-fledged series starting Thursday at Saurashtra Cricket Association in Rajkot, where the first Test of the two-match series will be played. Here are the four records which are to be broken in First Test match.

#INDvsWI, #WestindiesvsIndia, #teamindia

लगभग पांच साल के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जबकि इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. आखिरी बार साल 2013 में भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. तब धोनी की कप्तानी में भारत ने कैरिबियाई टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. खैर, 4 अक्तूबर से शुरू हो इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच में चार ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो टूट सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन्हीं चार रिकॉर्ड्स पर.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS