bus burn with its passengers in agra
आगरा। यूपी के आगरा में सवारियों से भरी एक बस में भीष आग लग गई। आग लगने के जैसे-तैसे सवारियों ने बस कूदकर अपनी जान बचाई। बस में 50 से ज्यादा सवारियां बैठी हुईं थी। भीषण आग लगने की ये घटना थाना रकाब गंज क्षेत्र के नामनेर में हुई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।
दरअसल सवारियों से भरी एक बस बीकानेर से आगरा आ रही थी। आगरा में बस स्टैंड पहुंचने से पहले बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बस में बैठी सवारियों में हडकम्प मच गया। बस में आनन फानन में सवारियां कूदीं तब जा कर सभी की जान बच पाई। लेकिन कुछ लोग आग से हल्के फुल्के झुलस गए, बस में आग लगने से यात्री अपना सामान नहीं निकल पाए लिहाजा यात्रियों सामान भी जलकर खाक हो गया।