BJP releases new stills of 2016 surgical strikes. Today marks the second anniversary of the surgical strike by India on terror launchpads across Line of Control (LoC). The government has celebrated the anniversary with fervour, with the Indian Air Force and the Army observing a three-day Parakram Parv.
#SurgicalStrikes #BJP #IndianArmy
बीजेपी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शनिवार को सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना की..इस मौके पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक की फोटो वायरल की है, जिसमें अाप देख सकते हैं कि सेना ने कैसे पाक को खदेड़ा था...