BJP has announced its list of 78 candidates for Haryana Assembly elections. Chief Minister Manohar Lal Khattar will contest from Karnal seat. Haryana BJP President Subhash Barala will contest from Gohana. While wrestler Yogeshwar Dutt has been fielded by BJP from Baroda seat of Sonepat. Former Indian hockey team captain Sandeep Singh has been nominated from Pehowa seat in Kurukshetra. Wrestler Babita Phogat has been fielded from Dadri.
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 78 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला गोहाना से चुनाव मैदान में उतरेंगे। जबकि पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने सोनीपत के बरौदा सीट से मैदान में उतारा है। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को कुरुक्षेत्र के पीहोवा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। पहलवान बबीता फोगाट को दादरी से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
#HaryanaAssemblyElection #Haryanabjp #BJPfirstlist