Undoubtedly, MS Dhoni is one of the most famous and Lovable cricketer in the World. MS Dhoni gets love from all over the world. In the final match of Asia Cup, MS Dhoni hammered a shot on Long-off, down to the boundary. Dhoni's young and beautiful fan looks happy after mahi's boundary. #Asiacup2018, #INDvsBAN, #MSDhoni
हसन की एक शोर्ट लेंथ डिलीवरी को धोनी ने आगे बढ़कर फुलर लेंथ बनाया. और पूरी ताकत लगाते हुए धोनी ने लॉन्ग ऑफ के उपर उठाकर चौके जड़ दिया. इस झन्नाटेदार चौके पर धोनी की एक खुबसूरत फैन ख़ुशी के मारे चहक उठी. कैमरे में कैद ये लड़की धोनी की बड़ी फैन है. वैसे, ये पहला मामला नहीं है, जब धोनी के किसी फैन को कैमरे में रिएक्ट करते हुए कैद किया गया हो. इससे पहले हांग कांग और अफगानिस्तान के खिलाफ एक नन्हें धोनी फैन को देखा गया था.