India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: MS Dhoni misses run out chances | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Dhoni does not collect the ball. Easy call for the third umpire. Nurdled to backward square and Sarkar was running blindly, sent back in the nick of time and Kuldeep's throw is not gloved by Dhoni. Had he gathered the ball and removed the bails, Sarkar might have been short. #Asiacupfinal2018, #INDvsBAN, #MSDhoni

एमएस धोनी से गलती विकेट के पीछे गलती की गुंजाइश बहुत कम ही होती है. और जब उनसे गलती होती है. तो वो बहुत बड़ी खबर भी बन जाती है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि धोनी से क्रिकेट फैंस हमेशा उम्मीद करते हैं. लेकिन, एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ एमएस धोनी से एक बहुत बड़ी गलती हुई. जिसके कारण सौम्या सरकार को एक जीवनदान मिला. आमतौर पर, धोनी कभी रन आउट का मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन, इस बार भाग्य ने सौम्या सरकार का साथ दे दिया. ये वाकया 36वें ओवर में हुआ. जब केदार जाधव के इस ओवर की तीसरी गेंद पर सौम्या सरकार ने बैकवार्ड स्क्वायर लेग की तरफ एक शॉट लगाया. इसके बाद सौम्या रन लेने के लिए दौड़ पड़े. वहीं, नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े लिटन दास ने रन लेने से मना कर दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS