India VS Pakistan Asia Cup Final: Kedhar Jhadav gets injured, retired hurt.Kedar Jadhav is leaving the ground with a problem in his hamstring. Bhuvneshwar Kumar comes in to replace him. IND 167-5 after 38 overs.
#IndiaVSBangladesh #AsiaCupfinal #RohitSharma
गंभीर रूप से घायल हुए जाधव |मुस्तफिजुर की गेंद पर भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से एक रन लिया. लेकिन चिंता की बात यह है कि केदार जाधन के मांसपशियों में खिंचाव आ गया है . यह सीरियस हो सकता है. फिजियो मैदान पर आ चुके हैं. केदार पहले भी ऐसे ही चोटिल होकर लंबे वक्त तक टीम से बाहर रह चुक हैं. खेल रुका हुआ है.