MS Dhoni is one of the most clever cricketer in the World and it shown in India-pakistan match. MS Dhoni guided Ambati Rayudu to make Shoaib Malik Run Out. It was Kedar Jadhav Over who delivered a off side Stump ball. Asif Ali defended it but Shoaib Malik Wanted to take a run and lost his wicket in terms of Malik. #Asiacup2018, #MSdhoni, #DhoniAsiacup2018
पारी के 27वें ओवर में केदार जाधव को एक ऑफ़ साइड गेंद फेंकी. बल्लेबाज आसिफ अली ने इसे धीरे से आगे की तरफ धकेला. इस बीच शोएब मलिक ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी. रन लेना चाहते थे. लेकिन अम्बाती रायडू ने एक जबरदस्त थ्रो मारा. और गेंद सीधा स्टम्प पर जा लगी. इस बीच सबसे ख़ास बात ये रही कि धोनी ने रायडू को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंकने बोला. चूँकि, आसिफ अली पहले से ही क्रीज पर मौजूद थे. जबकि शोएब मलिक क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे. और अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे थे. ऐसे में अगर शोएब मलिक आउट न होते तो शायद भारत की मुश्किलें बढ़ जाती.