India VS Bangladesh Asia Cup 2018: Kedhar Jhadav removes Mehidy Hasan. Kedar Jadhav strikes in his first over. Gets the crucial breakthrough for India. Mehidy Hasan walks back after scoring 32 runs. Hands a simple catch to Ambati Rayudu at covers. Massive 120-run opening stand between Hasan and Liton Das comes to an end. BAN 120-1 after 20.5 overs.
#IndiaVSBangladesh #YuzvendraChahal #AsiaCup2018
केधार जाधव ने भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता | जिस जोड़ी ने भारत के नाक के दम रखा था और भारतीय कप्तान के हथकंडे जहां फेल हो गए थे, वहां पर एक बार फिर केदार जाधव ने भारत को सफलता दिलाई और मेहदी हसन को रायडु के हाथों कैच आउट करवाकर लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को तोड़ा. जाधव का यह पहला ओवर था और पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मेहदी बड़ा शॉट खेल बैठे और गेंद सीधे कवर पॉइंट पर खड़े रायडु के हाथों में चली गई. जाधव 32 रन बना सके.