India's army chief Bipin Rawat had said that in view of the circumstances under way, there is a need for another surgical strike against the terrorists. Pakistan has started preparations after hearing this from Bipin Rawat.
भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. बिपिन रावत की इस बात को सुनकर ही पाकिस्तान ने तैयारियां शुरु कर दी है ।