प्रेमिका से झगड़ा होने पर प्रेमी ने अपने दिल पर मारी गोली, दिल विपरीत जगह होने के कारण बची जान

Views 596

man done shoot a bullet in his heart but his heart in right side in kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में एक अजेबो-गरीब मामला देखने को मिला। प्रेमिका से झगड़ा होने पर प्रेमी ने अपने दिल पर मारी गोली, लेकिन प्रेमी दिल बाएं के बजाय दाएं धड़क रहा था। बहुत कम ही लोगों में डेस्को कार्डिया की वजह से दिल बाएं के बजाय दाएं हिस्से में होता है। इस घटना ने निजी अस्पताल के डाक्टरों को उस वक्त हैरत में डाल दिया। जब दिल पर गोली मारने वाला युवक इलाज के लिए पहुंचा। नाजुक हालत में युवक की जांच के दौरान उसके बाएं हिस्से के बजाए दाएं हिस्से में दिल (डेस्को कार्डिया) होने का पता चला। जिसके बाद डाक्टरों ने ऑपरेशन करते हुए युवक की जान बचा ली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS