There has been a terrible sight of lack of oxygen in Bahraich of UP. In a viral video from the district hospital here, daughter is giving oxygen from her mouth to mother. The medical condition of the medical college in Bahraich is in front of everyone.
देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में बेड की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की कमी अभी भी देखी जा रही है, इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल में भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन न मिलने पर उसकी बेटी मां को मुंह से सांस देने पर मजबूर हो गई।यूपी के बहराइच में मेडिकल कॉलेज की खस्ता हालत की पोल खोलती इस वीडियो में वहां की स्थिति देकी जा सकती है।
#UP #Covid19 #ViralVideo