Union Law and Justice Minister Ravi Shankar Prasad on Wednesday informed that the Cabinet has approved financial assistance of Rs 3,466 crore for safety and repair of dams in the country.
#ModiCabinet #Damsrepair #Budget
केंद्र सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश पारित कर दिया. इसके अलावा और भी कई मामलों पर केंद्रीय कैबिनेट ने अहम फैसले किए हैं. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने देश भर के 198 डैम की सुरक्षा और रिपेयर के लिए 3,466 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी.