Union Minister Krishna Raj was rushed to a hospital on Wednesday after she fell ill during the BJP parliamentary party meeting in New Delhi. She was rushed to Ram Manohar Lohia hospital where doctors attended her. “She has just been brought in and is being examined by a team of doctors,” said a senior doctor at the hospital.The Minister fell ill during the meeting of the parliamentary party, in which Prime Minister Narendra Modi and BJP Chief Amit Shah were also present, in the Parliament complex. Ms. Raj is the Minister of State in Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भरतीय जनता पार्टी यानि कि बुधवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक कर रही है... बैठक के दौरान कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.. कृष्णा राज की तबियत को लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं जा रहा लेकिन खबरें जो निकल कर सामने आई इसके अनुसार जब नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ गई... आनन फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया... संसद परिसर में स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं, संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लड्डू खिला कर विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई दी।बता दें कि गुजरात और हिमाचल में चुनाव जीतने के दो दिन बाद भी सीएम के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। जहां गुजरात में स्मृति ईरानी, विजय रूपाणी के नाम पर चर्चा की जा रही है, वहीं हिमाचल में जेपी नड्डा सीएम बनने की रेस में हैं।