India and pakistan will lock horn with each other on september 19. This is the first time when Both the teams will face each other since 2017 champions Trophy Final. However, before this clash of titans, Shoiab Malik met Indian Stalwart MS Dhoni during practice Session.
#Asiacup2018, #MSDhoni, #Shoaibmalik
भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों टीमें आपस में मैच खेलने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का मुंह देखना पड़ा था. खैर, एशिया कप के इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को एमएस धोनी के साथ मुलाक़ात करते देखा गया है.