VIDEO: पूर्व पार्षद ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर महिला को लातों से पीटा, पार्टी ने किया सस्पेंड

Views 1

VIDEO: Former DMK Corporator Selvakumar hits woman at beauty salon in Perambalur, Tamil Nadu arrested

पेराम्बलूर। तमिलनाडु में डीएमके के पूर्व पार्षद की दादागीरी का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इसमें पूर्व पार्षद एक ब्यूटी पार्लर में घुसकर एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे ये शख्स महिला को लातों से पीट रहा है। इस दौरान पार्लर के अंदर दूसरी महिलाएं भी खड़ी हैं, जो लगातार पूर्व पार्षद से ऐसा नहीं करने की गुहार लगा रही हैं। बावजूद इसके ये शख्स मान नहीं रहा और लगातार महिला को पीट रहा है। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस गंभीर मामले को लेकर पूर्व पार्षद को डीएमके पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक ब्यूटी सैलून में महिला की पिटाई का पूरा मामला 25 मई, 2018 का है। हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है। घटना तमिलनाडु के पेरम्बलूर की है, जहां डीएमके पार्टी के पूर्व पार्षद सेल्वकुमार एक ब्यूटी सैलून में घुसकर एक महिला से मार-पीट कर रहे हैं। 25 मई के इस सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे पूर्व पार्षद महिला को लातों से पीट रहे हैं। इस दौरान सैलून में दूसरी महिलाएं उन्हें ऐसा नहीं करने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन पूर्व पार्षद किसी की भी नहीं सुन रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS