India VS Eng 5th Test:Virat Kohli says 4-1 scoreline does not mean we were outplayed.Virat Kohli is optimistic that India can compete in challenging conditions in Australia despite a crushing 4-1 defeat to England that compounded a disappointing away record in Tests.
#IndiaVSEngland #ViratKohli #KL Rahul
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांट टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 1-4 की हार उनकी टीम के प्रदर्शन की सही तस्वीर पेश नहीं करती। मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में 118 रनों से हार के बाद कोहली ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है कि यह रिजल्ट अनफेयर है क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया।