India Vs England: Virat Kohli not hurt by series defeat, says we fought till the end . Test series concluded with England sweeping the series by 4-1 at the Oval. Indian cricket team captain Virat Kohli says that the team never threw the towel and put up fight against hosts England till the very last match. Skipper Kohli also credited England batting line up and Alaistar Cook who played his last match for the remarkable victory of England. England won the last match of Test series by 118 runs.
#IndiaVSEngland #ViratKohli #KL Rahul
भारत की सीरीज हार पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान ।' उन्होंने कहा, 'यह टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छी सीरीज रही। अब प्रशंसक मैदान पर आएंगे और दोनों टीमों को जीत के लिए खेलते हुए देखेंगे।' कोहली से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम पांचवें दिन मैच जीतने के बारे में सोच रही थी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं था। विराट ने कहा, 'हमारी योजना थी अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की थी।'