India Vs England 5th Test: Rishabh Pant's Century Breaks MS Dhoni 4th innings record |वनइंडिया हिंदी

Views 384

Rishabh Pant scored his maiden test century against England at Oval Test. Rishabh Pant played a brilliant innings of 124 runs in second innings. Rishabh Pant has broken many records with this innings. Pant broke MS Dhoni's record in terms of scoring highest runs in 4th innings. #INDvsENG, #rishabhpant, #panthundred, Pantsix

ओवल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से एक धमाकेदार शतक निकला है. टीम इंडिया के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा है. पंत ने 117 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. 20 वर्षीय इस बल्लेबाज के शतक की सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. खैर, आपको बता दें, ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाने वाला वह पहले विकेटकीपर हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS