गांव स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों से मुखातिब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ सफलता के मंत्र बताएं बल्कि हल्के-फुल्के माहौल में बातचीत की। आंगनबाड़ी केंद्रों के लड्डू का रंग देखकर प्रधानमंत्री बोले कि इतने काले लड्डू कोई कैसे खाता होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खीरी जिले में एक साथ 200 जगह मेले होने का आंकड़ा सुनकर आश्चर्य और खुशी दोनों जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकत्रियां गांव के अंदर तंदुरुस्त बच्चों का कंपटीशन कराएं, जिससे गांव के लोगों को सेहत का मंत्र ठीक से मालूम चले।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-prime-minister-narendra-modi-interact-with-asha-and-anganwadi-activist-2167700.html