प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के वलसाड पहुंच गए हैं। वहां पर वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को सार्टिफिकेट देंगे। वलसाड के कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी जुटे हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-will-launch-a-collective-e-grah-pravesh-2136554.html