Alastair Cook has created history in his final test innings as this english batsman has surpassed Kumar Sangakkara test run Record. Alastair Cook surpassed this record by taking a single on mohammed shami's ball.Now, cook is most run getter in test cricket as lef handed batsman. #INDvsENG, #Alastair Cook, #thankyouchef
इंग्लैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक अपने आखिरी टेस्ट मैच में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रहे हैं. एलेस्टेयर कुक ने पहले दोनों पारियों में पचासा जड़ा. और अब कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं. जी हैं, कुक ने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा को इस मामले में पीछे छोड़ा. मोहम्मद शमी की एक गेंद पर सिंगल लेकर कुक ने संगकारा को सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने में पीछे छोड़ा. आपको बता दें, श्रीलंका के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने 134 टेस्ट मैचों में 38 शतकों की मदद से 12400 रन बनाए थे.