Bharat Band: Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje announced a four-per cent reduction in value-added tax (VAT) on petrol and diesel on Sunday, which will reduce their prices by Rs 2.5 per litre in the state. VAT on petrol will be reduced from 30 to 26 per cent and on diesel from 22 to 18 per cent, Raje announced at a public meeting organised in Rawatsar in Hanumangarh district as part of her 'Rajasthan Gaurav Yatra'.
#BharatBandh #VasundharaRaje #VAT
राजस्थान सरकार ने भारत बंद के डर से पेट्रोल और डीजल पर लोगों को राहत देने को लेकर वैट को 4-4 प्रतिशत कम करने की घोषणा की. सीएम वसुंधरा राजे अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में एक सभा में पेट्रोलियम ईंधन सस्ता करने वाले इस निर्णय की घोषणा की. सीएम राजे ने वैट पेट्रोल पर 30 से घटाकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.