Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje inaugurated the last phase of her pride journey from Ajmer division on Thursday. Addressing a dozen meetings here, Vasundhara Raje said, defending the Congress, "I am a lioness. Save the people of Rajasthan by becoming a lioness.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज दो महीने बाकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी गौरव यात्रा के अंतिम चरण की शुरुआत गुरुवार को अजमेर संभाग से की. यहां पर एक दर्जन सभाओं को संबोधित करते वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा, 'मैं एक शेरनी हूं. शेरनी बनकर राजस्थान के लोगों की रक्षा करूंगी.'
#RajasthanElection2018 #VasundharaRaje #Ajmer