India Vs England 5th Test Day 3 Highlights: England 114/2, Cook 46*, Root 29* | वनइंडिया हिंदी

Views 1

India Vs England 5th Test Day 3 Highlights: England 114/2 Cook 46*, Root 29*.The Oval did break into raptures as Alastair Cook walked back undefeated after the end of day 3. Their hero will make one final appearance with the bat on day 4. But that was not the only reason to cherish for the English fans. They look well on their way of making it 4-1 as they lead by 154 runs with 8 wickets in hand. England were pushed to the limits as Jadeja and Vihari batted out of their skins. But even then England ended up with a lead of 40.
#IndiaVsEngland #Ravindrajadeja #HanumaVihari

इंग्लैंड ने ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में रविवार को 114 रन बनाए। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 154 रन की बढ़ा बना ली है जबकि उसके 8 खिलाड़ी बाकी हैं। पहली पारी में 332 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने भारत को उसकी पहली पारी में 292 रन पर ऑलआउट कर दिया था। तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल भारत वहीं दूसरे और तीसरे सत्र का खेल इंग्लैंड के नाम रहा। स्टम्पस के समय अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक (46*) और कप्तान जो रूट (29*) नाबाद लौटे। दोनों अब तक 52 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS