Debutant Hanuma Vihari has created a big record at Oval as he scored a brilliant knock of 56 runs against England on Sunday. Hanuma Vihari played a this crucial innings and spotted himself in the categories of big names like rahul dravid, Sourav ganguly and russi mody.
#INDvsENG, #Hanumavihari, #Hanumavihari56
हनुमा विहारी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 77 रन ही अहम साझेदारी बनाई। आपको बता दें, इस अर्धशतकीय पारी की मदद से हनुमा विहारी ने एक अनोखा कारनामा किया है. विहारी भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर करियर डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले साल 1996 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में अपने करियर की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाया था। वैसे बता दें, ये कारनामा पहली बार साल 1946 में बल्लेबाज रुसी मोदी ने किया था। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी।