Kl Rahul drops catch of Moeen Ali. Ishant to Moeen Ali, FOUR, bang through second slip. And it's KL Rahul of all people - someone who remembered reminding the world of his thirteenth take in the first innings. But this one flies high near his head to his left, quicker than he'd expected with Ali driving hard at it.
#IndiaVsEngland #KLRahul #Moeen Ali
लोकेश राहुल ने छोड़ा रिकॉर्ड कैच | इशांत की गेंद पर मौका बना था मोईन अली को वापस पवेलियन भेजने का, लेकिन यहां केएल राहुल से चूक हो गई और मोईन को जीवनदान मिला. मोईन ने इशांत की गेंद पर हाथ खोला और बड़ा शॉट लगाना चाहा और गेंद दूसरी स्लिप पर खड़े केएल राहुल के हाथ में, लेकिन यहां उनके हाथ को टच करते ही गेंद फिसल गई. एक तो कैच छूट गया और उपर से गेंद बाउंड्री तक चली गई इशांत काफी नाखुश नजर आ रहे हैं |