KL Rahul takes SUPERMAN catch of Stuart Broad. Brilliant running catch from KL Rahul at mid-on. Finally, the partnership (97-run stand) between Broad and Buttler comes to an end. Jadeja gets the crucial breakthrough. Gritty Stuart Broad (38) knock comes to an end. ENG 312-9 after 117.3 overs.
#IndiaVsEngland #KLRahul #SUPERMAN
जडेजा बटलर और ब्रॉड की साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे. जडेजा की गेंद पर ब्रॉड ने केएल राहुल को कैच थमा दिया. राहुल का बेहतरीन कैच, पीछे की ओर डाइव लगाकर राहुल ने हवा में आती गेंद को लपका और इसी के साथ इस साझेदारी को भी तोड़ने में सफल रहे. ब्रॉड ने 38 रन की पारी खेली.