There are many new faces in the Indian squad for Asia Cup. Whereas, some big names left out in India's ODI side from quite some time. Among them, some players haven't performed to their potential and might be axed from the squad if they didn't prove themselves in Asia Cup. Here is the Four big names for whom Asia Cup will be a Career decider Tournament. #AsiaCup2018, #KLrahul, #Teamindia
आगामी एशिया कप कई भारतीय खिलाड़ियों का भविष्य तय करने वाला है. 2019 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इसके बाद टीम इंडिया सिर्फ द्विदेशीय वनडे सीरीज ही खेलेगी. लिहाजा, कई भारतीय क्रिकेटर्स के लिए खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका है. अगर उन्हें विश्वकप टीम की रेस में बने रहना है तो हर हाल में अपने प्रदर्शन से दिल जीतना होगा. आइये आपको बताते हैं ऐसे ही चार क्रिकेटर्स जिनके लिए एशिया कप होने वाला है करो या मरो की तरह.