Aja Ekadashi falls in the month of Bhadrapada (August-Sepyember. It is also known by different names as 'Bhadrapada Krishna Ekadashi,' 'Jaya Ekadashi' and, 'Kamika Ekadashi.' Lord Vishnu is worshipped on this day. Significance and importance of Aja Ekadasi can be studied from the Brahmavaivarta Purana. It is believed that whoever observes fast on Aja Ekadashi, gets free from all the sins of past.
अजा एकादशी हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष को पड़ती है। इस एकादशी को जया या अन्नदा एकादशी भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजन करने वाले जातकों को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष प्राप्त होता है. इस व्रत के प्रभाव से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं|