Ekadashi date of Shukla Paksha of Bhadrapada month is known as Aja Ekadashi. This time this auspicious date is 3rd September i.e. today. Although all Ekadashis are considered to be virtuous in the scriptures, but Aja Ekadashi has special significance among them. According to religious beliefs, observing this fast not only gives freedom from all kinds of sins but also gets freedom from all sufferings and results equal to Ashwamedha Yagya. Worshiping Lord Vishnu and Mother Lakshmi while riding Garuda on Aja Ekadashi, financial and physical sufferings are removed.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी (Aja Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 3 सितंबर यानी आज है। वैसे तो शास्त्रों में सभी एकादशियों का पुण्यदायी माना गया है लेकिन इनमें अजा एकादशी का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत के करने से न सिर्फ सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि सभी कष्टों से मुक्ति भी मिल जाती है और अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है। अजा एकादशी के दिन गरुड़ की सवारी करते हुए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक और शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं.
#Ajaekadashivratkatha #ajaekadashi2021