Ishant sharma has created a big record, becoming 4th most test Wicket-taker before 30th birthday. Ishant sharma has taken 253 wickets in 86th test match. Harbhajan had taken 366 wickets before his 30th Birthday. #INDvsENG, #Ishantsharma
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने जन्मदिन पर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। 30 साल से पहले जिन भारतीय टेस्ट गेंदबाजों ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं, उनमें इशांत का नंबर चौथा है। इशांत इस समय साउथम्पटन में अपने करियर का 86वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। और उनकी टेस्ट विकेटों की संख्या 253 हो चुकी है। अभी पिछले दिनों ही इशांत ने जो रूट को आउट कर 250 विकेट पूरे किये थे। आपको बता दें, फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस मामले में नंबर वन हैं।