Indian Athletes performed very well in Asian Games 2018, Jakarta. India got 69 medals including 15 gold medals and 24 Silver. We Witness some of the best Indian Athletes in their Respective games who brought gold for India. Also, We can expect gold from Some of the players in Tokyo Olympic on Behalf of watching their Performance. So, Here is the Top five Champions of Asian games who can win Gold medal in Tokyo Olympic. #Asiangames2018, #vineshphogat, #bajrangpunia, #tokyoolympic
जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में इस बार भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की झोली में 15 गोल्ड सहित 69 मेडल्स आये. ये अब तक का भारत का एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. एशिया के इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता. तो कुछ ने फैन्स को निराश किया. जबकि कुछ भारतीय एथलीटों ने गोल्ड जीतकर टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें बढ़ा दी है. आइये एक नजर डालते हैं उन्हीं पांच एथलीटों पर.