Vinesh Phogat is one of the renowned and successful wrestlers of India. Vinesh Phogat has won many medals for India at International stage. Recently, she won Gold medal in CWG 2018. Vinesh Phogat's dream is to win gold in Tokyo Olympic. But, before that Vinesh phogat eyes gold in Asian games, held at Jakarta, starts from 18th of august.
#asiangames2018, #vineshphogat, #vineshphogatasiangames
2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने 50 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। विनेश के लिए ये जीत मरहम जैसा था। चूंकि, रियो ओलंपिक में बाहर होने का जख्म अब तक हरा था। खैर, आपको बता दें, हरियाणा की इस शेरनी अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड जीत चुकी है। जबकि पांच बार उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। इसमें से तीन बार उन्हें सिल्वर तो दो बार ब्रोंज से संतोष करना पड़ा है। पिछली बार इंचीयोन एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में विनेश हार गयी थी। और ब्रोंज से संतोष करना पड़ा था। मगर, इस बार विनेश को रंग बदलना है, अपने लिए भी और देश के लिए भी।