The Friendship with No ball Of Jasprit Bumrah is never Untold in world cricket. There have been many occassions on which Bumrah took wickets and that declared as no ball in review. Once Again, Bumrah delivered a No ball to joe root which disappointed Team a lot.
#IndiavsEngland4thtest, #jaspritBumrah
नो बॉल के साथ जसप्रीत बुमराह की दोस्ती बहुत पुरानी है. कई ऐसे मौके आये हैं जब बुमराह ने विकेट निकाले. लेकिन, वो नो बॉल चला गया. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक बार फिर बुमराह के नो बॉल ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पांचवें की तीसरी गेंद पर बुमराह ने एक इनस्विंग डिलीवरी की. गेंद सीधे जो रूट के पैड पर जाकर लगी. बुमराह और टीम के खिलाड़ियों ने अपील की. लेकिन, अंपायर ने नकार दिया. लेकिन, भारत के इस तेज गेंदबाज को पूरा यकीन था कि गेंद विकेट को हिट कर रही है. और रूट आउट है. लिहाजा, कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया.