Demand of political parties to increase the expenditure limit of candidates to 25 per cent, the Election Commission of India will take a decision on the matter with the Law Department. In front of the commission's full-fledged Bhopal commission, the ruling BJP BJP had said in its statement that there is a limit of 28 lakh for the assembly and 70 lakh for the Lok Sabha, it should be increased.Chief Election Commissioner (CEC) OP Rawat said that he will consider it.
#MadhyaPradeshElection #ElectionCommission #BJP
मध्यपदेश में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 25 फीसदी बढ़ाने की राजनीतिक दलों की मांग पर भारत निर्वाचन आयोग विधि विभाग से राय लेकर फैसला लेगा. आयोग के भोपाल आए फुल बैंच के सामने बीजेपी भाजपा ने अपनी बात रखी. अभी चुनाव खर्च की समयसीमा विधानसभा के लिए 28 लाख और लोकसभा के लिए 70 लाख है. उम्मीदवारों ने इसे बढ़ाने की अपील की. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओपी रावत ने कहा कि इस पर विचार करेंगे। प्रचार के लिए समय बढ़ाने की डिमांड पर आयोग ने तकरीबन सहमति दे दी है। आमतौर पर नामांकन वापसी की तिथि खत्म होने के बाद 15 दिन प्रचार के लिए मिलते हैं, इसे बढ़ाया जा सकता है