protest release in meerut against mla and mp of meerut up
मेरठ। मेरठ के सांसद और कैंट विधायक सो रहे हैं। शोर मचाना मना है। कुछ इसी तरह के बैनर और पोस्टर के साथ मेरठ में लोगों द्वारा एक अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में लोगों ने पैदल मार्च किया। सांसद और विधायक के फोटो लगे बैनर और पोस्टर समेत लोगों ने खाट पर सांसद और विधायक के पुतले को लिटाकर शयन यात्रा निकाली।
दरअसल मेरठ के रोहटा रोड पर टूटी सड़क और जलभराव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पहले भी लोगों ने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं सड़क पर फसल भी बो डाली है। लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।