UP Election and Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले कई दशकों से बाहुबल और धनबल का दबदबा दिखता रहा है... दर्जनों आपराधिक मामलों वाले लोग भी यूपी विधानसभा के सदस्य बने... कुछ तो संसद तक पहुंचे... बाहुबली माने जाने वाले यूपी के इन तमाम नेताओं में कुछ तो आपस में कट्टर दुश्मन भी रहे हैं....आज आपको उन्हीं बाहुबली नेताओं से मिलाते हैं जिनती दुश्मनी के चर्चे आम रहे हैं