violence during doctors protest in gsvm medical college kanpur
कानपुर। कानपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों और बाहरी लोगों के बीच मंगलवार देर रात जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से पत्थर और लाठी डंडे भी चले। बवाल, तोड़फोड़ और मारपीट से हड़कंप मच गया। हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई और स्थिति को संभाला।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज गेट पर बाइक को ओवरटेक करने को लेकर जूनियर डॉक्टरों और बाहरी लड़कों में विवाद हो गया। जिसके बाद बाहरी लड़कों ने अपने साथियों को बुला लिया और डॉक्टरों से मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों सड़कों पर उतर आए और बाहरी लोगों से मारपीट करने लगे।