Vasundhara Raje की Gaurav Yatra के खिलाफ साजिश, तो क्या Congress ने कराया था पथराव| वनइंडिया हिंदी

Views 47

The BJP has accused former chief minister Ashok Gehlot and Congress for stone pelting in Jodhpur’s Pipad city during chief minister Vasundhara Raje’s Rajasthan Gaurav Yatra recently. Co-coordinator of the yatra and former BJP state president Ashok Parnami alleged that during the ‘Parivartan Yatra’ of Raje in 2003, at the behest of former chief minister Gehlot, stone pelting had been done in many places.

#GauravYatra #Congress #Stonepelting

जोधपुर के पीपाड़ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के पीछे यात्रा संयोजक अशोक परनामी ने कांग्रेस पदाधिकारियों के बेटों के नाम लिए हैं...उन्होंने कहा कि ये सब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदमी हैं.. इस दौरान अशोक परनामी ने वसुंधरान राजे की 2003 में परिवर्तन यात्रा का भी जिक्र किया और कहा- अशोक गहलोत ने परिवर्तन यात्रा पर भी कई जगहों पर पथराव कराए थे..बता दें कि अभी हाल ही में जोधपुर के पीपाड़ में वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा पर पथराव हुआ था और काले झंडे दिखाए गए थे.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS