The politics in election-bound Rajasthan has heated up after Rajasthan chief minister Vasundhara Raje's Gaurav yatra faced series of protests. Raje's yatra had faced stone pelting and sloganeering in the second phase of her yatra at Osian and Peepad city of Jodhpur division.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन जोधपुर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और हंगामे हुआ. पीपाड़ में गौरव रथ पर भी जमकर पथराव किया गया. सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए.इससे पहले दिन में ओसियां में हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने काले झंडे दिखा कर जबर्दस्त हंगामा किया.