Coronavirus पॉज़िटिव Kanika Kapoor के संपर्क में आईं Vasundhara Raje, CM Ashok Gehlot ने जताई चिंता

Patrika 2020-04-07

Views 1

Coronavirus: Bollywood Singer Kanika Kapoor में Coronavirus Positive आने के बाद अब उनके संपर्क में आने वालों लोगों Trace किया जा रहा है। गायिका कनिका कपूर को लेकर Health Ministry के संयुक्त सचिव Lav Aggrawal ने कहा है कि कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों के संपर्क में आने वालों लोगों को ट्रेस कर उनकी पहचान करना ये हमारा तात्कालिक प्रोटोकॉल है। कनिका कपूर Vasundhara Raje और उनके बेटे Dushyant Singh से मिली थीं, जिन्होंने अब खुद को quarantine कर लिया है। दरअसल कोरोना की महामारी के बीच बालीवुड सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब Lucknow, Kanpur, Noida से लेकर Jaipur तक हड़कंप मचा हैं क्योंकि London से लौटने के बाद उन्होंने इन तीनों जगह सफर किया और लखनऊ और कानपुर में तो Parties भी अटेंड की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS