यूपी के गोंडा में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों युवकों ने लड़की के पिता की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. दबंग युवकों ने बेटी को स्कूल छोडकर लौट रहे शख्स की बाइक को ओवरटेक करके रोका और बुरी तरह से पीटा. पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप है. मारपीट की इस वारदात के बाद से पीड़ित लड़की के परिजन बुरी तरह से डरे हुए हैं और उसकी पढ़ाई छुड़वाने की बात कह रहे हैं.