Tiktok पर लगाया गांव की लड़की का फोटो, पंचायत के बाद पिता ने की जमकर पिटाई

Views 12

A father beat his son after the order of the Panchayat in Saharanpur

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में एक युवक को Tiktok पर गांव की एक युवती की फोटो लगाकर गाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने बाद गांव में एक पंचायत हुई और भरी पंचायत में युवक के पिता ने उसे खंभे से बांधकर जमकर लाठी डंडो से पीटा। इस पिटाई का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया खबरों के अनुसार, मामला सहारनपुर के बेहट थाना इलाके के एक गांव का है। गांव निवासी युवक एक सोशल मीडिया एप पर सक्रिय है। उसने अपने प्रोफाइल का इस्तेमाल करके एक फिल्मी गाने को अपनी आवाज दी। इस वीडियो के एक विंडो में युवक का गाना गाते हुए लाइव पोज है और दूसरी विंडो में गांव की ही एक लड़की का फोटो इस्तेमाल किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS